पुस्तक परिचय
प्रस्तुत पुस्तक "सिद्ध श्री हनुमान महा-उपासना" में श्री हनुमदार्चन विधि एवं संपूर्ण पूजा-अर्चना, पूजन सामग्री, पूजा विधि, हवन करने की विधि, दीप दान विधि, हनुमान पूजा व्रत विधि एवं पूजा विधि, व्रतोद्यापन हनुमान व्रत का विधान शामिल है। (मंगलवार) कहानी, जीवन चरित्र, मंत्र महिमा, यंत्र, मंत्र विधान, हनुमान-तंत्र, विभिन्न लाभों के लिए मारुति शाबर मंत्र, हनुमान कवचम, श्रीमारुति कवचम, हनुमान स्तोत्रम, सहस्रनाम, वीरविशांति काख्यम श्री हनुमान स्तोत्रम, हनुमान द्वादशाक्षर मंत्र, श्री राम चरित मानस विधि मंत्र, लांगुलस्व-शत्रुंजय हनुमान स्तोत्रम, हनुमान-वडवानल-स्तोत्रम्, राम रक्षा स्तोत्रम्, श्री मारुति स्तोत्रम्, हनुमान बाहुक, साठिका, चालीसे आदि सर्वोत्तम उपासना के लिए अत्यंत सरल एवं सुसंगत ग्रंथों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किये गये हैं। यह पुस्तक अपने आप में पूर्ण है क्योंकि इसमें भक्तों के लिए हिंदी व्याख्या के साथ अनुष्ठान शामिल हैं। इसे बड़ी मेहनत से तैयार किया गया है. मुझे विश्वास है कि इसके पालन से लोगों को पूरा लाभ मिलेगा। पुस्तक में वर्णित विधि या शब्दों में किसी भी त्रुटि के लिए विशेषज्ञ क्षमा मांगेंगे और आगे सुधार के लिए हमें सूचित करेंगे।
सम्पादकीय
सुधी पाठकगण !
प्रस्तुत पुस्तक "सिद्ध श्री हनुमान उपासना" में श्री रामभक्त हनुमान की पूजा, अर्चना, अनुष्ठान विधियों और जीवन दर्शन का विस्तृत वर्णन है। वैसे हम अज्ञानी प्राणी "बुद्धिमाताम् वरिष्ठम्" रुद्रावतार श्री हनुमान के बारे में क्या लिख सकते हैं। हालाँकि इस सत्प्रयास को ईश्वर की इच्छा ही जानना चाहिए।
दो शब्द
यथा नाम तथा गुण:- विद्वतवृंद और साधकगण इस ग्रंथ में श्री हनुमान जी की प्रसन्नता और कृपा से संबंधित ध्यान, पूजा, आराधना और अनुष्ठानों का विधिवत वर्णन किया गया है।