कोरोना काल में जब शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई थीं तो उन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे अग्रज व वरिष्ठ पत्रकार श्री पीयूष त्रिपाठी जी से मेरा पुनः जुड़ना हुआ। उन्होंने कानपुर एवं लखनऊ से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक लोक भारती समाचार पत्र में प्रतिदिन स्तंभ लेखन के लिए मुझे प्रेरित किया। उन्हीं की प्रेरणा व सुझाव से मैंने संपादकीय पृष्ठ के लिए प्रतिदिन एक आलेख भेजना शुरु कर दिया। उसी दौरान बुंदेलखण्ड को लेकर मैंने एक पूरी सीरीज चलाई थी। जिस पर लोक भारती के स्थानीय संपादक श्री पीयूष त्रिपाठी, संपादक श्री अनाम पांडे, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री रविन्द्र अरजरिया, मेरे अग्रज द्वय संवाददाता दैनिक जागरण बेलाताल श्री अरविंद कुमार अग्रवाल एवं कुलपहाड़ संवाददाता (दैनिक जागरण) श्री सुरेंद्र कुमार अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने मुझे सुझाव दिया कि मेरे द्वारा बुंदेलखण्ड पर जो कार्य किया गया है वह समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है जिसे कुछ ही दिनों में लोग भूल जाएंगे जबकि पुस्तकीय रूप चिरकाल तक संरक्षित रहेगा और संपूर्ण लेखन सामग्री जन-जन तक पहुँचेगी। अतः मैंने "बुंदेलखण्ड : पलायन की पीड़ा -पृथक राज्य का बीड़ा" पुस्तक की शुरुआत की। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री अमित अग्रवाल, प्रसिद्ध छायाकार श्री मुकेश विश्वकर्मा, बुंदेलखण्ड के कश्मीर चरखारी से श्री परवेज खान व श्री सुधांशु खरे एवं कम्प्यूटर के मर्मज्ञ श्री मुकेश विश्वकर्मा ने इस कृति को सजाने संवारने में अहम भूमिका अदा की है। कवि, गीतकार एवं हिंदी शिक्षक श्री सिद्धगोपाल द्विवेदी "मृदुल" ने इस पुस्तक के शीर्षक से लेकर प्रूफ रीडिंग व संपादन में महती भूमिका का निर्वहन किया। मेरी पत्नी डॉ. प्रभा गुप्ता का मैं विशेष आभारी हूँ जिन्होंने लेखन में कभी अवरोध उत्पन्न नहीं किया। सभी स्नेही स्वजनों के प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
इस पुस्तक के सृजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले सभी मित्रों, सहयोगियों, प्रकाशकों, पाठकों व मेरे पत्रकारीय जीवन में सहचर व परछाई बनकर रहे कैमरा मैन श्री मुकेश जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। आप सभी ने अपना अनमोल समय देकर इस पुस्तक को रचने में मेरी विशेष सहायता की है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist