हिन्दी साहित्य अकादमी के विविध क्रिया कलापों में से एक, 'आदान-प्रदान' भी है। इस योजनांतर्गत गुजराती भाषा के श्रेष्ठ साहित्य को हिन्दी में अनूदित करवा के हिन्दी भाषी पाठकों तक पहुँचाने का कार्य अकादमी अपने स्थानपनाकाल से ही करती आई है। प्रस्तुत ग्रंथ उसी शृंखला की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है।
इससे पूर्व इस योजना में हमने डॉ. भोलाभई पटेल और डॉ. रामकुमार गुप्त द्वारा संपादित 'अद्यतन गुजराती कहानियाँ', डॉ. चंद्रकान्त शेठ और डॉ. किशोर काबरा द्वारा संपादित 'आधुनिक गुजराती कविताएँ' और डॉ. गोवर्धन शर्मा, डॉ. किशोर काबरा और डॉ. चीनू मोदी और डॉ. चन्द्रसेन नावाणी द्वारा संपादित 'आधुनिक गुजराती एकांकी' का प्रकाशन किया है। इन सभी ग्रंथों का हिन्दी जगत में स्वागत हुआ है। हम आशा करते हैं कि डॉ. भगवतशरण अग्रवाल और डॉ. रघुवीर चौधरी द्वारा संपादित प्रस्तुत ग्रंथ 'गुजराती ललित निबंध' भी वैसी ही लोकप्रियता प्राप्त करेगा।
ललित निबंध, परंपरागत निबंध से भिन्न एक नया साहित्य प्रकार है। इसमें लेखक के व्यक्तित्व की प्रधानता होने के कारण इसे अंग्रेजी में 'पर्सनल ऐसे', व्यक्तित्वप्रधान निबंध, कहते हैं। अन्य भारतीय भाषाओं की तरह गुजराती भाषा में भी इस साहित्य-विधा का समुचित विकास हुआ है। मुझे यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि इस प्रकाशन को डॉ. भोलाभाई पटेल और डॉ. रघुवीर चौधरी जैसे गुजराती भाषा-साहित्य के मूर्धन्य सर्जकों का और डॉ. भगवतशरण अग्रवाल जैसे हिन्दी के जानेमाने साहित्यकार का सहयोग मिला है। इसी लिए काकासाहब कालेलकर से लेकर आजतक के 30 लेखकों के तीस श्रेष्ठ निबंध चुने जा सके हैं और गुजरात युनिवर्सिटी में, उन्हीं के निर्देशन में आयोजित, कार्यशाला में तीसेक अनुवादों के द्वारा संकलित निबंधों का सुन्दर और प्रमाणिक अनुवाद संभव हो सका है।
आदान-प्रदान के इस साहित्यिक अनुष्ठान में सहभागी बनने के लिए मैं सम्पादकों, मार्गदर्शकों और अनुवादकों का अकादमी की ओर से हार्दिक आभार मानता हूँ।
मुझे विश्वास है, गुजराती के इन लालित्यपूर्ण, ललित निबंधों का हिन्दी साहित्य में यथोचित स्वागत होगा।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist