पिछले 5-6 वर्षों में मैंने बहुत लिखा है, खास कर Instagram और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुँचने की कोशिश की है और मुझे बहुत प्यार मिला है, जिसके लिए मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूँ। मेरा लिखने के पीछे एक उद्देश्य रहा है- सकारात्मकता को लोगों के सामने लाना और लोगों से मौलिक तौर पर जुड़ना। मेरा मानना है कि हम सब लोग मूलतः एक तरह के होते हैं, एक जैसा ही महसूस करते हैं और हमारे जीवन के घटना क्रम भी एक जैसे होते हैं। इसलिए एक दूसरे के मन की बात जानना और लिखना या कहना इतना मुश्किल नहीं है।
"मोस्ट वांटेड ज़िंदगी", मेरी जिंदगी के अनुभवों की एक सहज और बेहद ईमानदार अभिव्यक्ति है जिससे आप अपने आप को जोड़ पाएँगे। मैं इस बात में यक़ीन रखता हूँ कि ज्ञान, अभ्यास और प्रयास से हर इंसान को हक़ है एक बेहतर जिंदगी जीने का। यह किताब, न ही कविता है, न कहानी है, यह बातें है मेरे मन की, बिलकुल सहज, जैसे कोई आपके सामने बैठ कर आपसे बात कर रहा हो। यह किताब हिंदुस्तानी भाषा में है, भाषा जो मैं और आप रोज़मर्रा में बोलते हैं, समझते हैं। आप इस किताब को कहीं से भी पढ़ सकते हैं, जब जितना चाहे पढ़ सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस किताब से आपको कुछ सीखने को मिले, आपके जीवन में उम्मीद की थोड़ी रोशनी आए और आप एक बेहतर जिंदगी की ओर कदम बढ़ाएँ। मैंने इस किताब के ज़रिए जीवन के कई पहलुओं को छूने की कोशिश की है और इस बात को स्पष्ट करने की कोशिश की है कि नज़रिया या माइंड सेट बदल कर जिंदगी में कुछ भी बदला जा सकता है और क़रीब पहुँचा जा सकता है उस ज़िंदगी के जिसे आप चाहते हैं - आपकी मोस्ट वांटेड ज़िंदगी।
जिन लोगों ने मुझे पढ़ा है वो जानते हैं कि मैं स्वयं के सशक्तिकरण को लेकर काफ़ी दृढ़ हूँ और इस किताब में इस बात पर काफी ज़ोर दिया गया है।
मेरा मानना है कि आप लोगों को वही दे सकते हैं जो आपके पास हो, और हर इंसान के पास कुछ न कुछ होता है देने के लिए। इसलिए खुद में निरंतर सुधार जीवन का मूलमंत्र है, आप इसके कई पक्ष इस किताब में देखेंगे। हर अध्याय में दिल को छू लेने वाली कुछ काव्यात्मक पंक्तियाँ है जो आपके लिए सीख बनेंगीं और फिर कुछ सरल लेख जो आपको कुछ सोचने पर मजबूर करेंगे।
मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूँ अपने माता-पिता का जिन्होंने मुझे इस लायक़ बनाया कि मैं कुछ सोच सकूँ, लिख सकूँ और कह सकूँ। मैं कृतज्ञ हूँ अपनी जीवन साथी प्रियंका का जिन्होंने पिछले कई साल मुश्किल क्षणों में मेरा साथ निभाया है और मैं आभारी हूँ अपनी नन्ही बिटिया का, जो मुझे हर रोज़ जीवन के बारे में कितना कुछ सिखाती रही है। कामना है, यह किताब आपके जीवन में सूरज की एक किरण बनकर रहे! मुझे पढ़ते रहने के लिए और लिखने का प्रोत्साहन देने के लिए आपका आभार।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist