स्व० पं० रामदत्त जी शर्मा व सुपुत्र आचार्य वैद्य ताराचन्द शर्मा एम. डी. आयुर्वेद ने अपना आयुर्वेद अध्ययन वैद्य मुरारी मिश्र एवं वैद्य रामकृष्ण शर्मा जी के सानिध्य में नि० भा० आयु० विद्यापीठ से आयुर्वेदाचार्य उपाधि प्राप्त की, 1968 से महाविद्यालयों में अध्यापन कराते हुए आयुर्वेद के अनेक विषयों पर पुस्तकों का लेखन किया। 1980 में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से एम०डी० आयुर्वेद की उपाधि प्राप्त कर दिल्ली के मूलचन्द हॉस्पिटल में वरिष्ठ अनुसन्धान अधिकारी के पद पर आयुर्वेद विश्वकोश तैयार किया जिसका एक भाग ""पन्चकर्म चिकित्सा विज्ञान"" चौखम्बा से प्रकाशित हो चुका है।
विगत 50 वर्ष से आप आयुर्वेद में लेखक, चिकित्सक, शोधकर्ता आदि के रूप में प्रसिद्ध है, आप के 200 से ऊपर अनेक पत्र पत्रिकाओं के लेख एवं 62 के करीब पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है। सीसीआरएएस की पाँच पुस्तको का आप हिन्दी अनुवाद कर चुके है। आपको अनेक मानद उपाधियो से सम्मानित किया गया है। आरएवी द्वारा आपको लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड' एवं दिल्ली सरकार द्वारा 'वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं 20 फरवरी 2025 को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धनवंतरी पुरस्कार प्रदान किया गया है।
वैद्य ताराचन्द शर्मा के सुपुत्र वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने चिकित्सा में प्रारम्भ से अपने पिता का सहयोग करते हुए इन्होने सन् 1995 से फार्मेसी में कार्य आरम्भ कर दिया एवं समय के अभाव के कारण सन् 2013 में बी.ए.एम.एस उत्तीर्ण कर पिताजी के साथ चिकित्सा कार्य में लग गये। रोहिणी एवं विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में भाग लिया एवं निरन्तर शिविर लगाने के साथ पुस्तकों की पाण्डुलिपि तैयार करने में भी पूर्ण सहयोगी रहे है। आप भी नाड़ी परीक्षा में निरन्तर अग्रसर हैं। आपने अपने अनुभव से अपने पिता की पुस्तक लेखन में सहायक एवं लेखक के रूप में अनेक पुस्तकों में कार्य कर रहे हैं। त्रिफला, आयुर्वेदज्ञा जैनाचार्य चरित्रकोष, आयुर्वेदज्ञ कृतित्त्व परिचय कोष, सॉल्वड क्वेश्चन पेपर फॉर बीएमएस 1st ईयर आदि अनेक पुस्तकों में लेखक के रूप में कार्य करा एवं भविष्य की भी पुस्तकों में कार्यरत है।
"
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist