Collection of books on Youth Protection, Guru Bhakti Yoga, Jeevan Rasayan, Shri Guru Geeta and Towards God...
अपने आश्रम से प्रकाशित 'यौवन सुरक्षा', 'गुरुभक्तियोग', 'जीवन रसायन', श्री गुरुगीता' एवं 'ईश्वर की ओर' जैसी पुस्तकें साधकों को नित्य नवीन उत्साह, उमंग, साहस, सुख, शांति और समता के साम्राज्य में प्रवेश करने की सामग्री प्रदान करती हैं। अतः नित्य पाठ के लिए इन पाँचों पावन पुस्तकों को एक साथ पक्के जिल्द में प्रकाशित करने की आवश्यकता प्रतीत हुई । उन्नत जीवन की राह पर इन पाँचों पुस्तकों का समुच्चय 'पंचामृत' साधकों के लिए सुविधाजनक सिद्ध होगा ।
'यौवन सुरक्षा' में तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए ब्रह्मचर्य की महिमा और ब्रह्मचर्य पालन की युक्तियाँ बतायी गयी हैं।
'ईश्वर की ओर' में देह की नश्वरता, क्षणभंगुरता बताकर श्मशानयात्रा के वर्णन से साधक के सोये हुए विवेक-वैराग्य को जगाने का प्रयास है, जिससे साधक मौत की भी मौत करके... ईश्वर-साक्षात्कार करके जहाँ मौत की भी पहुँच नहीं है ऐसे अपने अमर आत्मा में सुप्रतिष्ठित हो जाय ।
इस कलियुग में कदम-कदम पर आलस्य, प्रमाद, मनमुखता, ऐहिक आकर्षण और पुरानी आदतें ईश्वर के मार्ग से गिरा देती हैं। 'श्री गुरुगीता' एवं 'गुरुभक्तियोग' यानी सलामती योग इन सब विघ्न-बाधाओं से एवं मनमुखता से बचाकर साधक को साध्य तक पहुँचने में सहायता करता है।
'जीवन रसायन' में ऐसे-ऐसे स्वर्ण-सूत्र हैं कि जिनका प्रतिदिन चिन्तन-मनन करने से साधक का आध्यात्मिक साधना-वपु दिनोंदिन पुष्ट होता है और आखिर में साधक गुरुकृपा से अपने आनन्दस्वरूप आत्मा में प्रतिष्ठित हो सकता है।
इस 'पंचामृत' का नित्य पाठ करने से नित्य नवीन उत्साह, उमंग के साथ अपने नित्य नूतन आत्मस्वरूप में प्रतिष्ठित होने की सामग्री मिलती रहेगी, साधनासूत्र का अनुसन्धान सदा बना रहेगा ।
'पंचामृत' की सहायता से साधकगण जल्दी ही साधना में उन्नत बनें यही प्रभु और संत-चरणों में प्रार्थना...
पाठकों से नम्र निवेदन है कि प्रतिदिन इसका पाठ करके शीघ्रातिशीघ्र वे अपने तन को तन्दुरुस्त एवं मन को प्रसन्न बनायें, बुद्धि में समता का साम्राज्य व्याप्त होने दें, चित्त में चैतन्यस्वरूप, सुखस्वरूप, आनन्दस्वरूप सच्चिदानन्द को प्रकट करने का पावन पुरुषार्थ करें ।
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist