हमारे करोड़ो बांधव अपने ग्रामों में, वन्य क्षेत्रों में, गिरी कंदराओं में रहते है, अपनी उपजीविका संभालते है। दिन-रात काफी कष्ट उठाते हैं। खेती में काम करते हैं। बारिश होती हो, गर्मी बहुत हो या वातावरण बहुत ठण्डा हो हमारा गांव वाला छोटा भूधारक, खेती करने वाला, छोटा मजदूर बहुत शारीरिक श्रम करके बाकि समाज को काफी सुख देता है। 50-60 वर्ष पहले गांव वालों का जीवन बिलकुल साधारण था। 50 साल पहले आज जैसी नई-नई बीमारी छोटे-छोटे गांवों में नहीं थी। बुखार, हैजा, पीलिया, सर्दी, जुकाम, कफ, खांसी, सिरदर्द, वात विकार ऐसे छोटे मोटे रोग ही थे। आज जैसे ब्लडप्रेशर, हार्टअटैक, मधुमेह, मूत्रपिण्ड विकार, मानसिक विकार, एड्स जैसे बीमारी का नाम भी लोगों को मालूम नहीं था। आजकल बड़े शहर की बात छोड़ो, छोटे-छोटे ग्राम में भी बड़ी-बड़ी बीमारियाँ फैल रही है। सामान्य आदमी अपने बीमारी से घबराकर नजदीक के डॉक्टर या अस्पताल जाते है तो उन्हें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बहुत-बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है।
हमारे प्राचीन संस्कृति ने हमें अपने स्वास्थ्य रक्षण के लिए आयुर्वेद शास्त्र का अनोखा भंडार दिया है। आयुर्वेद से हमारे जन सामान्य के आरोग्य संभालने के लिए और बीमारी दूर करने के लिए विविध औषधी वनस्पति के सैकड़ो-हजारों प्रयोग बताये गये हैं। इसमें से एक ही औषध प्रयोग हम सब लोगो को अपने दैनंदिन जीवन में कैसे मदद करता है ये जानना बहुत उचित होगा। आजकल रक्तदाब, हार्ट की बीमारी, मूत्र पिण्ड के विकार, बाल झड़ना, सफेद होना, दृष्टि क्षीण होना, शरीर में सूजन आना, ज्यादा चर्बी की बीमारी ऐसे काफी बीमारी में रसायन चूर्ण अपना बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान देता है। इसमें ऑवला, गिलोय और गोखरु यह तीन ही वनस्पति का चूर्ण समभाग लेकर बहुत सारी बीमारी में योगदान होता है। डॉक्टर और हर रोज की ब्लड प्रेशर की टेबलेट को दूर रखता है। हमें पूर्ण निरोगी, लम्बा आयुष्य एवं शतायुषी आयुष्य देता है।
ऐसे-ऐसे उपयुक्त औषधी वनस्पति का ज्ञान हमारे ग्रामवासी बांधव को जरुर होना चाहिए इसलिए हम सब ग्रामवासी बंधुओं को एकत्र होकर, हर एक गांव में "औषधी बगीचा" उपयुक्त वनस्पति का एक अच्छा गार्डन खड़ा करना चाहिए। ऐसे औषधी बगीचा से हम सब ग्रामवासियों का शारीरिक व मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। "औषधी पौधों का योगदान" यह मन्त्र सामने रख के यह पुस्तिका की रचना की है। आप लोग इसको पढ़ ले और कोई सूचना हो तो उसका स्वागत है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist