यह पुस्तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और विशेषकर अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (अहमदाबाद) की कार्य पद्धति में गुणवत्ता मानकों को दर्शाते हुए पाठकों को मानकों के संबंध में कुछ मूल बातें समझाने का एक प्रयत्न है। लेखकगण इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा देने के लिए अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (सैक) के निदेशक- श्री निलेश देसाई का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने न केवल इस कार्य के लिए समय निकालने और परिश्रम करने की अनुमति दी अपितु समय-समय पर पुस्तक लेखन की प्रगति का विश्लेषण भी किया। लेखकगण सैक के प्रणाली विश्वसनीयता क्षेत्र के उप-निदेशक- श्री अजय कुमार लाल का भी आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने इस पुस्तक की समीक्षा करके उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। लेखकगण श्री ए. पी. वोरा, समूह निदेशक, यांत्रिक गुणवत्ता आश्वासन समूह एवं श्री संजय त्रिवेदी, समूह प्रधान, सॉफ्टवेयर गुणवत्ता आश्वासन समूह के भी आभारी हैं, जिन्होंने गुणवत्ता मानकीकरण की दिशा में अपने अनुभव साझा करने में अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया तथा इस पुस्तक लेखन कार्य को समुचित गति प्रदान की। प्रणाली विश्वसनीयता क्षेत्र के विभित्र समूह निदेशक श्री अनिल कु. शाह एवं समूह प्रधान श्रीमती गायत्री शानबाग के समुचित सहयोग के बिना इस पुस्तक के लेखन कार्य को पूर्ण करना संभव नहीं था।
इस पुस्तक लेखन कार्य में यथा आवश्यक इनपुट देने के लिए, लेखकगण, प्रणाली विश्वसनीयता क्षेत्र के विभित्र प्रभागों के प्रधान तथा कार्मिकों को भी धन्यवाद देते हैं, इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं श्री ज्ञान सिंह, श्री संजीव जैन, श्री अमित गुप्ता, श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल, श्री योगेश घोटेकर और श्री अवनीश जैन। सैक में उपयोग में लाये जाने वाले मानकों के संबंध में हमें जरुरी तथ्य प्रदान करने के लिए हम आपके आभारी हैं। लेखकगण पुस्तक में उपयोग किये गए चित्रों को बनाने के लिए 'विकास एवं शैक्षिक संचार यूनिट' के श्री अरविंद मिश्रा और श्री रमेश ए. के सहयोग का भी विशेष आभार प्रकट करते हैं। पुस्तक लेखन के कार्य को पूरे केन्द्र में प्रचलित करने और इस पुस्तक लेखन कार्य में यथा-संभव सहयोग प्रदान करने के लिए हम सैक के राजभाषा अनुभाग को भी विशेष धन्यवाद देते हैं।
हम अपने परिवार के सदस्यों का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनके प्रोत्साहन तथा सहयोग की वजह से पुस्तक लेखन का कार्य उत्कृष्टता से पूर्ण हो पाया है।
सबसे महत्वपूर्ण, हमारे कार्य में हमें कटिबद्ध बनाए रखने और निरंतर ऊर्जा प्रदान करने के लिए हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं।
Hindu (हिंदू धर्म) (13471)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (716)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2080)
Chaukhamba | चौखंबा (3183)
Jyotish (ज्योतिष) (1542)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1337)
Gita Press (गीता प्रेस) (724)
Sahitya (साहित्य) (24603)
History (इतिहास) (8956)
Philosophy (दर्शन) (3600)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (115)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Visual Search
Manage Wishlist