गुजराती भाषा के मूर्धन्य कवि श्री राजेन्द्र शाह की चुनी हुई १०१ कविताओं के हिन्दी अनुवाद को हिन्दी साहित्य अकादमी के द्वारा प्रकाशित करते हुए हम आनंद का अनुभव कर रहे हैं।
हिन्दी साहित्य अकादमी ने अपने स्थापना काल से गुजराती भाषा के प्रमुख कवियों-लेखकों की श्रेष्ठ कृतियों का हिन्दी अनुवाद करवाके प्रकाशित करने की एक योजना बनाई थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक कई ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित हो चुके हैं। यह ग्रंथ भी उसी योजना के अंतर्गत अकादमी द्वारा प्रकाशित हो रहा है ।
कवि श्री राजेन्द्र शाह की चुनी हुई १०१ श्रेष्ठ कविताओं का अनुवाद करवाने के लिए अकादमी ने ३१ अनुवादकों का एक कार्य-शिबिर दिनांक २४, २५ अगस्त, २००२ को हीरामणि विद्या संकुल में आयोजित किया । इस कार्य-शिबिर में हिन्दी कवि डॉ. किशोर काबरा और गुजराती कवि डॉ. चीनू मोदी मार्गदर्शक और विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। शिबिर का संचालन हीरामणि विद्या संकुल के निदेशक डॉ. चन्द्रकांत मेहता ने किया । यह उल्लेखनीय है कि इस शिबिर के समापन में श्री राजेन्द्र शाह स्वयं उपस्थित रहे थे ।
कविश्री राजेन्द्र शाह स्वातंत्र्योत्तर गुजराती कविता के प्रमुख कवि हैं । उनका प्रथम काव्य-संग्रह 'ध्वनि' १९३१ में प्रकाशित हुआ था। तब से लेकर आज तक वे निरंतर लिख रहे हैं। उनके दो दर्जन से अधिक काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इस प्रकार उनका काव्य विपुल एवं वैविध्यपूर्ण है । प्रकृति, प्रणय और अध्यात्म उनकी कविता के मुख्य विषय हैं। शब्द-शिल्प और लयात्मकता उनकी कविता की प्रमुख विशेषताएँ हैं। आज ९१ वर्ष की आयु में भी वे सृजन-रत हैं। ऐसे मूर्धन्य कवि की गुजराती कविताओं को हिन्दी-पाठकों के सामने रखते हुए हमें गौरव का अनुभव हो रहा है।
गुजराती कविताओं का यह हिन्दी अनुवाद डॉ. किशोर काबरा और डॉ. चीनू मोदी के संपादन में काफ़ी पहले तैयार हो गया था। यह ग्रंथ प्रकाशित हो-इससे पहले, यह आनन्द का विषय है कि कविवर श्री राजेन्द्र शाह को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा हो गई। इससे इस ग्रंथ की गरिमा में निश्चय ही वृद्धि हुई है। श्री राजेन्द्र शाह को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए हम अनुवादकों और संपादकों का भी अकादमी की ओर से हार्दिक आभार मानते हैं ।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist