प्रस्तावना
भारतीय-मनीषियों (चिन्तकों) ने लोक हित की भावना से प्रेरित होकर गहन समाधि की अवस्था में मानव जीवन, प्रकृति और परमपिता परमात्मा के गूढ़ रहस्यों का चिन्तन-मनन अपनी दिव्य दृष्टि से किया और परिणाम-स्वरूप आकाशीय पिण्डों (ग्रह-नक्षत्र आदि) का सूक्ष्मतम रहस्य-प्रस्तर खण्डों (रत्नों) पर पड़ने वाला प्रभाव-उजागर हुआ । मानव-समाज ने जब 'रत्न' धारण करके उनके प्रभाव को प्रत्यक्ष देखा तो चमत्कृत होकर, मनीषियों के शोध के प्रति नतमस्तक हो उठा। परिणामतः पृथ्वी के प्रत्येक भाग (देश-विदेशों) में 'रत्न-धारण' की प्रथा लोक-प्रिय हो उठी ! देश, धर्म, जाति, शिक्षा, अशिक्षा की संकीर्ण परिधियों के प्रभाव से सर्वथा दूर रहते हुए, रत्नों के प्रभाव को समूची मानव जाति ने स्वीकार किया ! प्रस्तुत ग्रन्थ में उन्हीं रत्नों, उप-रत्नों की उत्पत्ति, उन पर पड़ने वाला ग्रह प्रभाव, उनके उत्पत्ति स्थान तथा धारण करने की विधि का विस्तारपूर्वक वर्णन-मनोहारी ढंग से करने का प्रयास किया गया है। रलों से सम्बन्धित कोई जानकारी छूट न जाय, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतते हुए, पुस्तक को सर्वांगपूर्ण बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। जो पाठक 'रत्न-रहस्य' से सर्वथा अपरिचित हैं, उनके लिए तो यह ग्रन्थ आश्चर्यचकित कर देने वाला सिद्ध होगा ही, जिन्हें रत्नों के विषय में पर्याप्त ज्ञान है, वे ही इसमें कुछ न कुछ नयी जानकारी अवश्य प्राप्त करेंगे और एक ही ग्रन्थ में सब कुछ (All In One) पाकर पुस्तक को बेहद पसन्द करेंगे-मुझे यह पूरी आशा है।
पुस्तक परिचय
विभिन्न आभूषणों के संयोग से रत्नालंकृत होकर सोन्दर्य वृद्धि करना-मानव-जाति का चिर-काल से प्रिय-व्यसन रहा है। उन्हीं रत्नों को यदि 'शास्त्रीय विधि' से धारण किया जाय, तो शारीरिक सौन्दर्य वृद्धि के साथ ही, अन्य अनेक भौतिक-लाभ भी प्राप्त होते हैं। चमत्कारपूर्ण रत्नों एवं रुद्राक्ष के धारण करने का "शास्त्रीय विधान" बताने वाला अनुपम ग्रन्थ ।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist