प्राचीन भारत के तंत्र त्रिकाल, तांत्रिक जड़ी बूटी व औषधितंत्र अत्यन्त समृद्ध है। साहित्य का अति प्राचीन रूप क्या रहा होगा, यह तथ्य स्पष्ट नहीं है तथापि आयवर्ण के रूप में तंत्र साहित्य वैदिक काल में भी प्रगतिशील था। तंत्र आगम तथा संहिता जिसमें तन्त्र की महान प्रयोगों का लिपि हमें मिलता है। इस छोटी सी पुस्तक में प्राचीन तांत्रिक तंत्रों को उल्लेख किया गया है जोकि लोकहित के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते है। साथ ही प्राचीन भारत के रहस्यमय तंत्र के बारे में बताया गया है। अजर-अमर होने कि सिद्धि प्राप्ति व अनेकों दिव्य औषधियों की लोक कल्याणकारी जानकारी दी है। वनोऔषधि का भारतीय चिकित्साशास्त्र और औषधितंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसा कहा गया है, इससे अत्यन्त प्रभावशाली, दिव्य, अदृश्यकारी और तत्काल असर होता हैं। प्राचीन शास्त्रों का कथन मिथ्या नहीं हो सकता है। पुस्तक में तान्त्रिक प्रयोग तो दिए गए हैं साथ ही पुस्तक में जनहितकारी भूत तंत्र विद्या का भी प्रयोग पायेंगे तथा जड़ी बूटी संस्कार संबंधी मेरे अनुभूत और चिकित्सा उपाय भी सचित्र रूप में पाएंगे। क्योंकि आयुर्वेद की मिश्रण, तंत्र ज्योतिष, धर्मशास्त्रों में हम देखते हैं जड़ी-बूटी, वन-पर्वत, नदी, झील आदि के बिना ज्योतिष-तंत्र ६ धर्मशास्त्र अधूरा ही है।
लेखक ने इस पुस्तक के अंतिम छोर में स्वप्न के संबंध में लोक कल्याणकारी जनहितकारी स्वप्नों के रोचक विषय का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करने का प्रयास भी किया गया है। कुछ लोगों को रात में सोते हुए विचित्र, सुलझे अनसूलझे स्वप्नों की मायाजाल सदृश्य रूप में दिखाई देते हैं। स्वप्न सुखद तथा दुःखद दोनो तरह के परिणाम लेकर आते हैं, स्वप्नों की अलौकिक स्वप्न माला विषय को इस कृति में सम्मिलित किया गया है। स्वप्नों की जानकारी सभी पाठकों को अच्छी लगेगी, ऐसा विश्वास है। उपरान्त और भी अन्य विषय जैसे कि 'मदिरा गुण विधान' तथा समाज हित के लिए भूत विज्ञान आदि विषयों को भी इस पुस्तक में समाहित किया गया है। बस आप इस पुस्तक से जानकारी लेकर भूत विज्ञान, तांत्रिक जड़ी बूटी व औषधितंत्र व अलौकिक स्वप्न माला और स्वप्नों के मायाजाल का अध्ययन कर लाभ उठायें। यह मेरा लोकहित के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकने वाला एक अल्प प्रयास है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist