इस पुस्तक में हिन्दी वर्णमाला से लेकर कर्ता, कर्म, क्रिया, विशेषण, क्रिया विशेषण, अव्यय, पदान्वय, पदविच्छेद, वाक्यों के प्रकार, वाक्य विश्लेषण, वाक्यों का शुद्धीकरण, पर्यायवाची शब्द, समानार्थक शब्द, समूहवाची शब्द, स्वर व्यञ्जन की अशुद्धियाँ, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द, तद्भव तत्सम शब्द, उपसर्ग, सन्धि, समास, अनेकार्थक शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, संख्यावाचक शब्द, विलोम शब्द, मुहावरे और कहावतें, विराम चिह्नों का प्रयोग संक्षेपण, विस्तारण, पारिभाषिक शब्द, अपठित एवं पत्र-लेखन के साथ संस्कृत व्याकरण को भी नियम सहित समझाया गया है।
व्याकरण वह विधा है जो भाषा को अनुशासित करती है। इसी से व्यक्ति को शुद्ध लिखना और बोलता आता है। व्याकरण का ज्ञान न होने से भाषा अशुद्ध रहती है और अर्थ का अनर्थ हो जाता है। प्रस्तुत पुस्तक 'हिन्दी व्याकरण दर्शिका' में व्याकरण का साँगोपाँग विवेचन हुआ है। इसमें हिन्दी वर्णमाला से लेकर कर्ता, कर्म, क्रिया, विशेषण, क्रिया विशेषण, अव्यय, पदान्वय, पदविच्छेद, वाक्यों के प्रकार, वाक्य विश्लेषण, वाक्यों का शुद्धीकरण, पर्यायवाची शब्द, समानार्थक शब्द, समूहवाची शब्द, स्वर व्यञ्जन की अशुद्धियाँ, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द, तद्भव तत्सम शब्द, उपसर्ग, सन्धि, समास, अनेकार्थक शब्द, समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द, संख्यावाचक शब्द, विलोम शब्द, मुहावरे और कहावतें, विराम चिह्नों का प्रयोग संक्षेपण, विस्तारण, पारिभाषिक शब्द, अपठित एवं पत्र लेखन के साथ संस्कृत व्याकरण को भी नियम सहित समझाया गया है।
प्रस्तुत पुस्तक हाईस्कूल इण्टर, बी०ए० और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है। आज का युग प्रतियोगी परीक्षाओं का युग है। नौकरी पाने के लिए इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक नौकरी देने के लिए अपने-अपने विभागों में परीक्षाओं का आयोजन करती है। नौकरी चाहे बड़े पद के लिए हो या छोटे पद के लिए, सभी पदों के लिए परीक्षा देना अनिवार्य है। इन सभी परीक्षाओं में हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित दो-चार प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। अतः यह पुस्तक उन सभी परीक्षाओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। परीक्षार्थी इस पुस्तक से लाभउठाकर अपना भविष्य उज्वल बनायें, यही मेरी कामना है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist