वर्तमान समय में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए जो न केवल बालकों के ज्ञान में वृद्धि करें बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला भी सीखाए। उन्हें तकनीकीसंगीतकला किसी स्वरूप के सौंदर्य या भावनात्मक अभिव्यक्ति के लिए गायन या वादन कोसंयुक्त करने की है। यह लय-ताल, माधुर्य के सांस्कृतिक मानदंडों और पश्चिमी संगीत में सामंजस्य के मानकों के अनुरूप होता है। समाज में किसी न किसी रूप में संगीत कला प्रचलित है। शिक्षा के क्षेत्र में भी संगीत कला का विशेष महत्व है। अतएव प्राथमिक स्तर से ही विद्यालय में संगीत कला की शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। प्रस्तुत पुस्तक में संगीत कला के विविध पक्षों पर सूक्ष्म प्रकाश डाला गया है। पुस्तक की रचना द्विवर्षीय बी.टी.सी. पाठ्यक्रम के मानकों के अनुरूप की गई है।
प्रस्तुत पुस्तक बी. टी. सी. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम पर आधारित है। पुस्तक लेखन का मूल उद्देश्य प्रशिक्षु को लय, गति, यति, आरोह-अवरोह का ज्ञान कराना, प्रशिशु को बच्चों में संगीत के प्रति रुचि उत्पन्न करने का प्रशिक्षण देना; संगीत की विविध विद्याओं एवं विषय-वस्तु की समझ विकसित करना; संगीत के माध्यम से आनन्द की अनुभूति कराना, संगीत शिक्षा द्वारा संवेदनशीलता की अन्तर्दृष्टि विकसित कराना, प्रशिक्षुओं में संगीत के माध्यम से राष्ट्रीयता, मानवता, भावात्मक एकता तथा नैतिकता विकसित करने में प्रशिक्षित करना; प्रशिक्षुओं को इस प्रकार से प्रशिक्षित करना कि यह बच्चों में संगीत की विविध विधाओं के प्रति झिझक को समाप्त कर सकें, प्रशिक्षु को बच्चों में गीत/संगीत को विकसित करने की गतिविधियों/क्रिया-कलाप सिखाना; संगीत का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन करने का प्रशिक्षण देना है।
हमने पुस्तक में विषियवस्तु को अधिकतर प्रयोग की जा सकने वाली शिक्षण विधियों के माध्यम से रखने का प्रयास किया है। पुस्तक प्रशिक्षण शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित है। पुस्तक सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन प्रारूप पर आधारित है। हमने पुस्तक में यथासम्भव आई.सी.टी. के माध्यम से विषय-वस्तु को प्रस्तुत करने का भी प्रयास किया है।
यह प्रयास किया गया है कि पुस्तक में लेश मात्र भी त्रुटि न हो। प्रस्तुत पुस्तक में निर्धारित पाठ्यक्रम के सभी पक्षों और बिन्दुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला गया है।
पुस्तक लेखन में कई लिखित व अलिखित स्रोतों से मदद ली गई है। मैं उन सभी विज्ञ लेखकों के प्रति अपना अभार प्रकट करता हूँ, साथ ही आप विज्ञ पाठकों से सुझाव की आकांक्षा करता हूँ।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist