प्रिय विद्यार्थियों,
आप सभी को ज्ञात होगा कि महान योगी गोरक्षनाथ जी ने योग साधना हेतु अनेक ग्रंथों का प्रणयन किया है। इसी क्रम में संस्कृत भाषा में योग के एक महत्वपूर्ण ग्रंथ 'सिद्धसिद्धान्तपद्धति की रचना का श्रेय भी श्री गोरक्षनाथ जी को ही जाता है। छः उपदेशों (अध्यायों) में उपलब्ध इस ग्रंथ में नाथयोग पर प्रचुर प्रकाश डाला गया है। योगी सम्प्रदाय में ही नहीं बल्कि अनेक दार्शनिको एवं विद्वानों ने भी इस ग्रंथ के प्रति यथेष्ट आदर भाव और श्रद्धा प्रदर्शित की है।
प्रस्तुत पुस्तक 'वस्तुनिष्ठ सिद्धसिद्धांतपद्धति' को आपके हाथों में सौंपते हुए मुझे अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, क्योंकि योग के विद्यार्थियों के लिए सिद्धसिद्धांतपद्धति नामक ग्रंथ को आधार बनाकर जो इस पुस्तक की रचना की गई है वह आप सभी के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी, विशेषकर उन विद्यार्थियों के लिए जो योग में यू.जी.सी.नेट, एम.फिल., प्री-पीएच.डी. टेस्ट, क्यू.सी.आई.. स्तर-1 और 2. डी.वाई.एड., बी.एस.सी. एवं एम.ए./एम.एस.सी. आदि की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पुस्तक के अनुशीलन से योग के विद्यार्थियों को न केवल सिद्धसिद्धांतपद्धति सम्मत योग साधना की विस्तृत जानकारी प्राप्ति होगी बल्कि उपर्युक्त योग संबंधी सभी परीक्षाओं में उनकी सफलता सुनिश्चित होगी। सिद्धसिद्धांतपद्धति के छः उपदेशों में जो योग की महत्वपूर्ण सामग्री दी गई है उसको वस्तुनिष्ठ रूप में प्रस्तुत कर पुस्तकीय रूप दिया गया है। प्रत्येक उपदेश (अध्याय) से जो भी अधिकतम प्रश्न बन सकते थे उन्हें बहुविकल्पीय प्रश्नों के रूप में उत्तरमाला सहित दर्शाया गया है। अंत में, मैं उन सभी मित्रों को साधुवाद देना अपना परम कर्तव्य समझता हूँ जिन्होंने पुस्तक लेखन से लेकर पुस्तक प्रकाशन तक मुझे अपना सहयोग प्रदान किया इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूँगा। मैं, पुस्तक प्रकाशक श्री राघवेन्द्र अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, जिन्होंने इतनी अल्पावधि में पुस्तक प्रकाशित करके आपके हाथों में सौंप दी।
संभव है कि पुस्तक में कुछ त्रुटियां व अशुद्धियां रह गई हों, अतः आप सभी से मेरा अनुरोध है कि मुझे उन त्रुटियों से अवगत कराने की कृपा करें। आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं।
Hindu (हिंदू धर्म) (13591)
Tantra (तन्त्र) (1008)
Vedas (वेद) (732)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2086)
Chaukhamba | चौखंबा (3185)
Jyotish (ज्योतिष) (1562)
Yoga (योग) (1163)
Ramayana (रामायण) (1337)
Gita Press (गीता प्रेस) (724)
Sahitya (साहित्य) (24705)
History (इतिहास) (9014)
Philosophy (दर्शन) (3627)
Santvani (सन्त वाणी) (2622)
Vedanta (वेदांत) (116)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Visual Search
Manage Wishlist