महान शहनाईवादक उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां की जिंदगी पर तैयार की गई 'सुर की बारादरी' उनसे हुई बातचीतों और मुलाक़ातों का वो गुलदस्ता है जिसमें उनकी आत्मीयता और कभी न भुलाई जा सकने वाली यादों की महक बसी हुई है।
यतीन्द्र मिश्र द्वारा लिखी गई इस किताब के ज़रिए हम खां साहब जैसे सहृदय उस्ताद के किरदार को जानने के साथ-साथ उनमें छिपे उस बेहतरीन इंसान को भी क़रीब से देख-सुन पाते हैं, जिसकी ज़िंदगी के लगभग आठ दशक दुनिया को सुरों से भिगोने में सार्थक हुए। खां साहब से संबंधित ढेरों दिलचस्प क़िस्से-क़हक़हों से सजी यह शब्दों की बारादरी एक महान फ़नकार को अद्भुत तन्मयता के साथ उजागर करती है। ख़ां साहब के सुरीले सफ़र का हमराही बनने पर हम पाते हैं कि उनको जानना एक साथ गंगा के पानी में वुजू करने और अज़ान की पुकार में स्वयं को भुला देने सरीखा है।
प्रशंसकों के साथ-साथ यह किताब उन रसज्ञ पाठकों को भी पसंद आएगी, जो संगीत ही नहीं बल्कि संस्कृति और कलाओं की दुनिया में भी बराबर दिलचस्पी रखते हैं।
यतीन्द्र मिश्र का जन्म 12 अप्रैल, 1977 को अयोध्या में हुआ। अब तक आपके तीन कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं और शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी पर एक पुस्तक 'गिरिजा' प्रकाशित हुई है, जिसका अंग्रेज़ी अनुवाद 'गिरिजाः ए जर्नी थ्रू ठुमरी' प्रकाशित है। इसके अलावा आपकी हाल ही में नृत्यांगना सोनल मानसिंह से संवाद एवं नृत्यकला पर आधारित पुस्तक 'देवप्रिया' प्रकाशित हुई है। आप भारत भूषण अग्रवाल स्मृति पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद युवा पुरस्कार, रज़ा पुरस्कार, हेमंत स्मृति कविता सम्मान, राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता अवॉर्ड एवं ऋतुराज सम्मान से पुरस्कृत हैं; साथ ही आपको संस्कृति विभाग, भारत सरकार द्वारा कनिष्ठ फैलोशिप एवं सराय, नई दिल्ली की स्वतंत्र फैलोशिप भी मिली हैं। कविता लेखन के अतिरिक्त संगीत, कला एवं सिनेमा में आपकी गहरी अभिरुचि है। विभिन्न भाषाओं में आपके अनुवाद प्रकाशित हैं एवं अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। उस्ताद बिस्मिल्ला खां पर लिखा आपका एक निबंध एन.सी.ई.आर.टी. ने हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया है।
"
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist