'कैराली मसाज पार्लर' की रचना यात्रा में सदैव की भांति मेरे आत्मीय जनों और शुभचिन्तकों का अविस्मरणीय सहयोग रहा।
सर्वप्रथम मैं केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका जी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने सारगर्भित भूमिका लिख कर उपन्यास का महत्व और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया हैं। उनके भीतर के समालोचक ने जिस साहित्यिक निष्ठा से कृति का मूल्यांकन किया है वह उनकी समाज और साहित्य की गहरी समझ को परिलक्षित करता है।
लेखिका एवं उत्तराखंड राज्य की शिक्षा सेवा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहीं सरोजिनी नौटियाल ने 'कैराली मसाज पार्लर' के सम्पादन का गुरु दायित्व निभाया है। भाषा और शिल्प को लेकर उनकी सावधानी अभिव्यक्ति को लेकर सतर्क करती है।
साहित्यिक अभिरुचि सम्पन्न सुधा थपलियाल के बहुमूल्य सुझावों और टिप्पणियों से मुझे कृति के सुधार और परिष्कार में मदद मिली है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजया सती का स्नेहपूर्ण व सकारात्मक निर्देशन बहुत उपयोगी रहा है।
'कैराली मसाज पार्लर' की नायिका नैन्सी मूलतः केरल राज्य की है। अतः कथानक के एक अच्छे-खासे हिस्से में केरल के मलप्पुरम नगर, ईसाईयत, चर्च आदि का भूगोल और संस्कृति उपस्थित हो जाती है। इस सम्बन्ध में डेनमार्क निवासी श्री जॉर्ज थॉमस का उल्लेख करना अति आवश्यक है। वे चूँकि केरल राज्य के हैं, वहाँ की हवा-पानी में पले-बढ़े हैं। अतः स्वाभाविक रूप से वे मेरे लिए वहाँ की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और धार्मिक जानकारी का स्रोत बने रहें। उपन्यास को यथार्थपरक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।
सहयोगियों की इस श्रृंखला में मैं अपने वैज्ञानिक पति डॉ. ज्योति प्रसाद पैन्यूली के प्रति आभार व्यक्त किए बिना नहीं रह सकती। उन्होंने घर परिवार के रोजमर्रा के कार्यों का दायित्व अपने ऊपर लेकर न मुझे उपन्यास के कथानक में उतरने-डूबने का मानसिक एकान्त दिया अपितु तकनीकी सहयोग देकर मेरे कार्य को आसान भी किया। मेरी बेटियाँ गरिमा और प्रिया मेरे हर संघर्ष और उपलब्धि में मेरे संग खड़ी रहती हैं।
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist