लो बच्चो, तुम्हारे लिए मेरी एक से एक रोचक और भावपूर्ण कहानियों का यह रंग-बिरंगा गुलदस्ता, जिसमें तुम हो, तुम्हारी नटखट शरारतें और तुम्हारे आसपास की पूरी दुनिया भी, जिसमें तुम खेलते-कूदते, नाचते-गाते और मस्ती से हँसते-खिलखिलाते हो, रोज नए-नए सपने देखते हो और बहुत कुछ कर गुजरना चाहते हो। इसीलिए तो इस संग्रह में शामिल कहानियों में तुम्हारी जिंदगी के अजब-अनोखे रंग बिखरे हुए हैं, और ऐसी मस्ती भी कि इन्हें पढ़ते हुए तुम्हारे होंठों पर एक मीठी सी, चुलबुली मुसकान आ जाएगी।
यों इन कहानियों में जीवन छलक रहा है। जीवन के तमाम तरह के रूप-रंग इनमें हैं तो तुम्हारे अपने मूड्स भी। तुम्हारे छोटे-छोटे सुख-दुख, छोटी-बड़ी उलझनें, ऊहापोह और समस्याएँ भी। थोड़ी मस्ती, हास्य-विनोद और चुहल भी। थोड़ी शरारतें भी। पर साथ ही साथ थोड़ी सीख भी, जो तुम्हारी छोटी-बड़ी उलझनों को सुलझाएगी, मुश्किलों में तुम्हें सहारा देगी। कहीं भटकोगे तो आगे बढ़कर तुम्हारा हाथ पकड़ लेगी, और तुम्हें सही राह दिखाएगी।
सच पूछो तो एक पूरी रंग-रँगीली दुनिया है इन कहानियों में, जहाँ पहुँचकर तुम्हें बहुत कुछ नया-नया नजर आएगा। कौतुक भरा। इसलिए इन कहानियों को पढ़ते हुए तुम्हें हर पल लगेगा कि आगे क्या हुआ... और आगे क्या ! पुस्तक में ऐसी एक नहीं, दो नहीं, पूरी तीस कहानियाँ शामिल हैं। और ये सभी इतनी रोचक और मजेदार हैं, कि उन्हें एक बार पढ़ना शुरू करो, तो किताब तुम्हारे हाथ से छूटेगी नहीं।
मेरी चुनी हुई श्रेष्ठ कहानियों के इस संग्रह में कुछ कहानियाँ तो ऐसी मजेदार हैं, कि उन्हें पढ़ते हुए तुम हँसते-हँसते लोटपोट हो जाओगे। पर साथ ही कुछ ऐसी कहानियाँ भी हैं, जो तुम्हें हाथ पकड़कर संजीदगी से अपनी और अपने आसपास की समस्याओं को देखने-समझने के लिए साथ ले चलेंगी। इन्हें पढ़कर तुम्हें लगेगा कि इस देश और दुनिया को सँवारने और सुंदर बनाने के लिए तुम भी तो बहुत कुछ कर सकते हो। तुम्हारे हाथ बेशक छोटे सही, पर मन में सच्चा संकल्प और बड़े इरादे हों, तो भला हम क्या नहीं कर सकते !
फिर इन कहानियों की एक खास बात यह भी है कि इनमें से ज्यादातर कहानियों के नायक और प्रमुख पात्र तुम्हारे जैसे छोटे-छोटे बच्चे ही हैं। इसलिए इन्हें पढ़ते हुए तुम्हें लगेगा, अरे, इस कहानी में तो मेरी ही बात कह दी गई है, या कि यह कहानी तो बिल्कुल मेरी अपनी ही कहानी है, जिसमें मेरी छोटी-छोटी मुश्किलें हैं, और मेरी ही किसी नटखट शरारत की बात कही गई है। तुम महसूस करोगे कि ये कहानियाँ कहीं न कहीं तुम्हारे भीतर से ही निकलकर आई हैं। इसीलिए तो ये तुम्हारी दोस्त कहानियाँ हैं, जिन्हें एक बार पढ़ने के बाद तुम कभी भूल नहीं पाओगे।
यों इस पुस्तक में शामिल कहानियों में बहुत सारे रूप-रंग और जीवन की नई-नई शक्लें हैं। और बच्चों की एक पूरी दुनिया भी। 'किस्सा मीशा और डोडो का', 'छत पर कबूतर', 'खुशी को मिला मकई का दाना', 'जब मीशा टीचर बनी' छोटी-छोटी बालिकाओं की कहानियाँ हैं, पर इतनी सुंदर और सजीली कल्पनाएँ हैं इनमें, कि पढ़ते हुए तुम मुग्ध हो जाओगे। इसी तरह 'डाक बाबू का प्यार', 'नानी का संदूक', 'भुलक्कड़ पापा', 'रहमत चाचा का लट्टू', 'चुनमुन और चिड़िया का बच्चा', 'तुम भी पढ़ोगे जस्सू' बड़ी भावपूर्ण कहानियाँ हैं, जिन्हें पढ़ते हुए तुम उनके साथ बहते चले जाओगे।
तुम्हें हलका-फुलका और तरोताजा कर देने वाली बहुत सारी हास्य कथाएँ भी इस पुस्तक में हैं। 'चंदू की छींक', 'आहा रसगुल्ले!', 'हवा दीदी का सर्कस', 'झटपट सिंह फटफट सिंह', 'धमाल पंपाल के जूते', 'जब गब्बर सिंह ने की पुताई', 'करामातीलाल की तलवार', 'किस्सा फुदकू मेढक का', 'सांताक्लाज के साथ अनोखी सैर' ऐसी ही मजेदार कहानियाँ हैं, जिन्हें पढ़ते हुए हँसते-हँसते तुम्हारा पेट दुखने लगेगा। तुम्हें ये कहानियाँ इतनी अच्छी लगेंगी कि तुम इन्हें बार-बार पढ़ना चाहोगे।
फिर इन कहानियों में बहुत कुछ नया-नया सा है, जिसकी कल्पना करना शायद तुम्हारे लिए भी मुश्किल हो। 'पिंकी का जन्मदिन', 'नंदू भैया की पतंगें', 'दादी माँ का चश्मा', 'बुद्ध का रिक्शा कमाल', 'खिलौनों का मेला', 'मुनमुनलाल ने बनाई घड़ी', 'थैंक्यू मिस्टर गुड़हल' ऐसी ही कहानियाँ हैं, जिनमें जीवन के अजब-गजब रंग हैं, जिनसे तुम्हें बहुत कुछ नया-नया सीखने को मिलेगा। 'लो चला पेड़ आकाश में' और 'अनोखी चिड़िया शिंगाई फू शुम्मा' कहानियों में विज्ञान की अनूठी कल्पनाएँ हैं, और ये इतनी मजेदार कहानियाँ हैं कि इन्हें पढ़ते हुए तुम्हें किसी परीकथा जैसा आनंद आएगा।
'जानकीपुर की रामलीला' भी बड़ी रोचक कहानी है, जिसमें बच्चे मिलकर जानकीपुर गाँव में रामलीला शुरू करवाते हैं। कहानी पढ़ोगे तो तुम्हारा हृदय आनंद से भर जाएगा। 'और लहरा उठा तिरंगा' देशप्रेम की कहानी है। इसे पढ़कर आजादी की लड़ाई का पूरा चित्र तुम्हारी आँखों के आगे आ जाएगा। तब तुम्हें समझ में आएगा कि सचमुच आजादी कितनी अनमोल है और कितने बड़े-बड़े त्याग और बलिदानों के बाद हमारे देश को आजादी मिली है।
एक खास बात यह भी है कि इन कहानियों के पात्र तुम्हें अपने, बिल्कुल अपने जैसे लगेंगे। और कहीं न कहीं तुम्हें अपने अंदर झाँककर, अपनी कमजोरियों से उबरने और कुछ न कुछ नया कर गुजरने के लिए प्रेरित करेंगे।
उम्मीद है, मेरी चुनिंदा तीस श्रेष्ठ बाल कहानियों का यह संग्रह अपने कौतुक और किस्सागोई के कारण तुम्हें एक खूबसूरत तोहफे की तरह लगेगा। इसलिए भी, कि इस पुस्तक में शामिल कहानियाँ बच्चों को खेल-खेल में सीख देने में यकीन रखती हैं, कोई रूखा-सूखा उपदेश देने में नहीं। लिहाजा तुम्हें ये कहीं अधिक प्रिय और अपनी-अपनी सी लगेंगी। और फिर मेरी ये मनपसंद कहानियाँ हैं, तो मैं आशा करता हूँ कि ये जरूर तुम्हारी भी मनपसंद कहानियाँ होंगी, जिन्हें तुम मजे मजे में अपने दोस्तों को भी सुना सकते हो। इन कहानियों को सुनाते हुए तुम खूब आनंद और रोमांच महसूस करोगे और तुम्हें बहुत कुछ ऐसा सीखने को मिलेगा, जिसे तुम जिंदगी भर नहीं भूल पाओगे।
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist